ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा की नियत से रख दिया दरवाजा

0
40

उन्नाव।एक कोल्ड स्टोरेज मालिक बगल में स्थित ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर कब्जा करने की नियत से तीसरा दरवाजा रख रहा है। ग्राम प्रधान ने समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर एसडीएम से कोल्ड स्टोर मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।

कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरधरपुर की ग्राम प्रधान उमा देवी द्वारा आज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रस्तुत किए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि उसके गांव में स्थित कोल्ड स्टोर मालिक द्वारा स्वयं के रकबे से अधिक भूमि पर बाउंड्री वाल निर्मित करा ली गई है। कोल्ड स्टोर के बगल में ही ग्राम समाज की सरकारी भूमि मौजूद है। इस सरकारी भूमि को ग्राम पंचायत द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु चिन्हित किया जा चुका है। अवैध कब्जा करने की नीयत से इसी सरकारी भूमि पर कोल्ड स्टोर मालिक अपना तीसरा गेट रख रहा है। ग्राम प्रधान ने सरकारी भूमि की सुरक्षा हेतु राजस्व टीम को पुलिसबल के साथ भूमि की पैमाइश कराने और कोल्ड स्टोर मालिक के दरवाजा रखने पर रोक लगाने की मांग उठाई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here