उन्नाव।अमर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर मैनपुरी से निकली शहीद रज कलश यात्रा शनिवार को बांगरमऊ क्षेत्र पहुंची। यात्रा शहीद प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद काकोरी लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
ज्ञात हो राष्ट्रीय शहीद मेला चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शहीद रज कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा की शुरुआत बीते शुक्रवार को जनपद मैनपुरी स्थित शहीद जितेंद्र सिंह यादव स्मारक से की गई थी। यह यात्रा लगभग एक दर्जन शहीद स्मारक स्थलो पर श्रद्धांजलि देते हुए आज शनिवार को 11 बजे बांगरमऊ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर पहुंची। जहां शहीद कैलाश कुमार यादव के स्मारक स्थल पर स्थापित प्रतिमा और समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद कलश यात्रा काकोरी लखनऊ की ओर रवाना हो गई। यात्रा में शामिल धर्मेंद्र अज्ञानी, गुरु बक्स, अखिलेश, प्रवीण यादव व राहुल यादव ने शहीद कैलाश की पत्नी किरन, पुत्र तेजस,भाई अवधेश, गिरिजेश व विनय आदि परिजनों से भेंटकर विचार साझा किए।