उन्नाव में डीएम कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश, आधार हाउसिंग लोन का मामला, एडीएम कोर्ट में था मुकदमा, निस्तारण न होने से था परेशान

0
72
Oplus_131072

उन्नाव।शहर के पूरन नगर मोहल्ले के रहने वाले युवक ने हाउसिंग लोन लिया था। किस्त जमा करने के बाद भी कंपनी के लोगों ने उसे परेशान कर दिया। इसके बाद उसने न्याय की गुहार लगाई। एडीएम कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। आरोप है कि 5 साल बीतने के बाद भी कोई निस्तारण नहीं किया गया। जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। प्रताड़ित होने के बाद शनिवार की दोपहर डीएम कार्यालय पहुंचा और खुद को आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया सिटी मजिस्ट्रेट स्टेट ने उसकी समस्या सुनी है। बता दे की पूरन नगर मोहल्ला निवासी विमलेश शुक्ला 2019 में करीब 9.62 लाख रुपए का आधार हाउसिंग बैंक से लोन लिया था। इसके बाद उन्होंने पंद्रह हजार रुपए की मासिक किस्त बताई। आप है कि किस जमा करने के बाद भी उन लोगों के द्वारा सब्सिडी नहीं दी गई और बाद में किस्त की रकम भी बढ़ा दी गई। जब इसकी शिकायत की तो बैंक कर्मियों ने कोई सुनवाई नहीं की और कहा कि योगी मोदी किसी के पास चले जाओ तुम कुछ नहीं कर पाओगे। तुम्हारे मकान में तुमको रहने नहीं देंगे, ताला हम अपना डाल देंगे। इसके साथ ही पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। इस बात का जब विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। बाद मामला एडीएम के कोर्ट में पहुंचा, जहां विचाराधीन है। शनिवार दोपहर विमलेश कलेक्ट्रेट पहुंच गया। खुद को आग लगाने लगा। इस दौरान परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ने पीड़ित की समस्या सुनी। हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। अफसर ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here