राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत हसनगंज में क्वीज़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,खंड शिक्षा अधिकारी हसनगंज मनींद्र कुमार का आयोजन बेहद सफल

0
50
Oplus_131072

 

उन्नाव।हसनगंज में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जगदीशचंद्र हाई स्कूल चक्कुशहरी हसनगंज में किया गया।प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र हसनगंज के समस्त जूनियर विद्यालयों तथा कंपोजिट विद्यालयों के 177 बच्चों के सापेक्ष 167द्वारा प्रतिभागिता की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार , डाइट मेंटर ब्रजेश कुमार यादव जी और एस आर जी श्रीमती मुसर्रत फातिमा जी द्वारा मां शारदे के चित्र पे पुष्पगुच्छ अर्पण और आरती करके किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया,सबसे पहले उपाथित बच्चो का रजिस्ट्रेशन किया गया और उन्हें संबंधित स्टेशनरी(फोल्डर, पेन , पेंसिल, स्केच स्केल )का वितरण किया गया।प्रथम चरण में 50 अंक की (कुल 25 प्रश्न) बहुविकल्पीय प्रश्न की लिखित परीक्षा हुई, परीक्षा के समापन के बाद बच्चो को लंच पैकेट वितरण किया गया, सेकंड फेस से पहले टॉप 25 बच्चो का सिलेक्शन( बहुविकल्पीय परीक्षा के आधार पर) किया गया और इन सभी 25 बच्चों का माल्यार्पण किया गया।तब पांच पांच(रैंडम) प्रतिभागियों के समूह बनाकर रैपिड क्वेश्चन पूछे गए। इस तरह से समूह A,B,C,D,E का निर्माण हुआ , फिर डाइट मेंटर ,और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 10 राउंड क्वेशन पूछे गए जिसने टीम A विजयी घोषित रही, प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरौरा से आकांक्षा ,उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर से साजिद ,उच्च प्राथमिक विद्यालय बाराखेड़ा कंपोजिट से प्रिंस,उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट सैरपुर से शिवा गौतम ,उच्च प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर से प्रज्ञा सिंह विजयी रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र,प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु विज्ञान और सामान्य ज्ञान बुक(लूसेंट) प्रदान किए गए एवं उनका माल्यार्पण किया गया।
उक्त सभी विजय छात्र जनपद स्तर पर विकास क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा विज्ञान प्रदर्शनी में अपना मॉडल प्रस्तुत करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन ए आर पी महेंद्र पाल और दीपक कुशवाहा के निर्देशन में संपन्न हुवा।
इस ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में ए आर पी शैलेंद्र सिंह , संतोष विश्वकर्मा, प्रत्युष मिश्र, प्रीति भारती,नीलिमा शर्मा, नीरज अग्निहोत्री, स्मृति शर्मा,हनुमान पांडे,मनीष कुमार, गुफरान अहमद योगेंद्र एवं अन्य शिक्षक समाज उपस्थित रहा।इस पुनीत अवसर पे खंड शिक्षा अधिकारी का प्रयास देखते ही बन रहा था, प्रश्नपत्र की सरंचना से लेकर ओ एम आर शीट का प्रॉपर वितरण,बैठक व्यवस्था से लेकर कॉपी चेकिंग तक सभी पहलुओं पे विशेष ध्यान दिया गया।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी एकेडमिक टीम और शिक्षकों को अभिप्रेरित किया गया ताकि चयनित छात्र जिले स्तर पे और और अच्छा करें और अपने विद्यालय और विकास खंड का नाम ऊंचा कर सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here