फॉलोअप।
संवाददाता,घाटमपुर।ओवरब्रिज में स्लैब में बीते दिनों दरार पड़ गई थी।28 सितंबर शनिवार दोपहर पहुंची एनएचएआई-पीएनसी संयुक्त टीम ने ओवरब्रिज का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है। संयुक्त टीम की रिपोर्ट में घाटमपुर ओवरब्रिज में दरार की पुष्टि हुई है। संयुक्त टीम अपनी जांच रिपोर्ट एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को सौपेंगी। स्लैब में आई दरार को पीएनसी द्वारा मरम्मत कराया जायेगा! घाटमपुर में शनिवार दोपहर पहुंची टीम में एनएचएआई के रिडेनट इंजीनियर उमेश कुमार, ब्रिज इंजीनियर राकेश जैन सहित पीएनसी के एच के सिंह, संदीप राठौर रहे मौजूद। सयुंक्त टीम ने घाटमपुर ओवरब्रिज का निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार की है। टीम की जांच में ओवरब्रिज के स्लैब में दरार आने का कारण ओवरब्रिज के ऊपर कोई ओवरलोड वाहन खराब हुआ होगा जिसके चलते वाहन स्टाफ ने जैक लगा दिया होगा,ओवरब्रिज पर दबाव एक जगह पर हो जाने से स्लैब में दरार आई है। कानपुर की ओर दो नंबर और तीन नंबर कोठी की छत में दरारें आई हैं! बावजूद इसके ओवरब्रिज के ऊपर से भारी वाहन गुजारे जा रहे हैं! पीएनसी की एक रिपोर्ट के अनुसार कानपुर सागर हाईवे पर क्षमता से लगभग 10 गुना ज्यादा वाहनों का दबाव रहता है। क्षमता से अधिक वाहनों का दबाव और मोरंग, गिट्टी के ओवरलोड वाहनों का ओवर ब्रिज के ऊपर से लगातार गुजरना ओवरब्रिज में आई दरारों का मुख्य कारण है!एनएचएआई के रिडेनट इंजीनियर उमेश कुमार ने बताया कि ओवरब्रिज का निरीक्षण किया है। ओवरब्रिज की स्लैब में हल्की सी दरार आई है। जिसकी रिपोर्ट एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन गोविंदा को भेजी जाएंगी। जिसके बाद पीएनसी के द्वारा ओवरब्रिज में आई दरार की मरम्मत कराई जाएंगी।