उन्नाव।आज शुक्लागंज श्याम भक्तों ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि सभी को ये बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि,श्री श्याम दीवाना मित्र मंडलअपना दशम श्री श्याम महोत्सव, दिनांक 28/09/2024 को सरकारी स्कूल पकड़िया के पेड़ के पास पोनी रोड़ शुक्लागंज में बहुत ही धूमधाम से मनाने जा रहा है ,जिसमें विशेष रुप से भव्य खाटू नरेश का श्रृंगार कोलकाता के फूलों के द्वाराछप्पन भोग,तथा श्याम रसोई,तथा मंगला आरती होगीतथा श्याममयी भजनों की रस गंगा बहाने के लिएखलीलाबाद से आ रहे सात्विक भजन गायक हरमहेंद्र सिंह (रोमी जी
दिल्ली से रितू पंचाल जी
ग्वालियर से मनोज शर्मा जी
दिल्ली से गौरव अस्थाना जी
और कानपुर से अभिषेक शुक्ला जी और सोनू सुरीले जी,तथा उन्नाव से राजू मिश्रा जी अपने प्यारे प्यारे भजनो से श्याम भक्तों को भाव विभोर कर आनंदित करेंगे।
श्री श्याम दीवाना मित्र मंडल (पंजी.) ने सभी श्याम प्रेमियों से निवेदन किया है कि अपने इष्ट मित्रों तथा परिवार जनों के साथ
इस महोत्सव में सम्मिलित होकर भजनों का आनंद ले।