32 लाख कीमत के मोबाइल बरामद मालिकों को सौंपे एसपी के हाथों खोए मोबाइल पाकर खिल उठे मालिकों के चेहरे,बरामदगी करने वाली सर्विलांस टीम को एसपी ने दिया पच्चीस हजार का ईनाम

0
71
Oplus_131072

फतेहपुर, । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी गए मोबाइल धारकों के शिकायती पत्रों पर कार्रवाई करते हुए सर्विलांस पुलिस टीम ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस कर 125 मल्टीमीडिया मोबाइलों को बरामद कर लिया। जिन्हें शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने अपने हाथों उनके मालिकों को सौंपने का काम किया। साथ ही बरामदगी करने वाली सर्विलांस टीम को भी एसपी ने पच्चीस हजार रूपए का ईनाम देकर हौसला अफजाई की है। बताते चलें कि विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आए दिन मोबाइल गिरने व चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। मोबाइल स्वामियों ने इसकी शिकायत एसपी समेत सर्विलांस सेल से की थी। सर्विलांस सेल व पुलिस टीम ने माह सितंबर में संयुक्त प्रयास करके जनपद में खोए व गुमशुदा मोबाइलों को इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के

वास्तविक स्वामियों को मोबाइल सौंपते एसपी धवल जायसवाल व साथ में सीओ सिटी।

माध्यम से ट्रेस कर जनपद व आस-पास के जनपदों से विभिन्न कंपनियों के कुल 125 मल्टीमीडिया मोबाइल सेटों को बरामद कर लिया। जिनकी कीमत लगभग 32 लाख रूपए हैं। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में बरामदशुदा मोबाइल सेटों को पुलिस अधीक्षक ने उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया। एसपी के हाथों मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने एसपी समेत सर्विलांस सेल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। एसपी ने इस बड़ी कामयाबी पर सर्विलांस सेल टीम को पच्चीस हजार रूपए का ईनाम देकर सम्मानित किया। मोबाइल वितरण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुशील दुबे भी मौजूद रहे। बरामदगी करने वाली सर्विलांस सेल टीम में निरीक्षक तारा सिंह पटेल, हेड कांस्टेबल रविन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल सनत कुमार पटेल, शिवसुन्दर यादव, अजय यादव, अंकुश बाबू के अलावा अन्य थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here