उन्नाव ।नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतीपुर में रहने वाले एडवोकेट विनय यादव पुत्र सिद्ध कुमार ने कोरोना काल से लखनऊ कानपुर रूट पर बंद मेमू पैसेंजर ट्रेनों के अभी तक संचालन न होने को लेकर आरटीआई के माध्यम से मांगी गई सूचना में केंद्रीय सूचना आयोग के समक्ष सुनवाई हुई जिसमें विनय यादव ने प्रश्न रखा कि लखनऊ कानपुर रूट पर मेमू पैसेंजर अभी तक क्यों नहीं चली और कब से चलाई जाएगी जिस पर रेलवे मण्डल परिचालन प्रबंधक लखनऊ ने कहा कि दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें अभी चलाई गई है इस रूट पर ट्रैक मरम्मती का कार्य चल रहा है इस वजह से सभी ट्रेनें नहीं चल रही है।सुनवाई के बाद विनय यादव ने कहा कि मेमू ट्रेनें न चलने से सबसे ज्यादा नुकसान दैनिक यात्रा करने वाले मजदूरों छात्रों नौकरीपेशा आदि लोगों को हो रहा है जनहित के लिए हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा।