उन्नाव मिस जेनेक्स कांटेस्ट में दिखा सुंदरता का जलवा,मेकअप आर्टिस्ट्स ने मॉडल्स का किया शानदार मेकअप,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

0
40
Oplus_131072

उन्नाव।इंडियन इवेंट सोल्यूशन्स के प्रबंधन में मनकेशव ऑटोमोबाइल व जॉय ई बाइक के बैनर तले मिसेज़ एंड मिस जेनेक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मेकअप ट्रेनर मीनाक्षी दत्त की शिष्या दीपांजलि ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए प्रतिभागियों द्वारा अपने मॉडल्स पर किए गए मेकअप का बारीकी से मूल्यांकन और परिचय व प्रश्नोत्तरी करने के बाद निष्पक्ष निर्णय दिया। मनकेशव के फाउंडर राघवेंद्र सिंह, जॉय के जोनल सेल्स मैनेजर काशिफ, एरिया सेल्स मैनेजर रितेश सिंह, जी एम विवेक शुक्ला, साधना सिंह, ऋचा सिंह, इंडियन इवेंट सोल्यूशन्स के संस्थापक डॉ मनीष सिंह सेंगर व निदेशक राहुल कश्यप, मीडिया प्रभारी राहुल द्विवेदी, गोलू शुक्ला आदि ने विजेताओं को ट्रॉफी, सैशे, सर्टिफिकेट और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। मॉडल पलक का शानदार मेकअप कर नैना ने मिस जेनेक्स का ख़िताब अपने नाम किया वहीं शगुन सिंह ने स्वयं अपना मेकअप कर उप विजेता की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। सेकंड रनर अप का पुरस्कार प्राची ने अपनी मॉडल मुस्कान को सजाकर प्राप्त किया। दरख्शा को तैयार कर ज़ाहिदा ने मिस जेनेक्स इम्प्रेसिव का टाइटल जीता। प्राची पटेल ने वसुंधरा का मेकअप कर मिस एटीट्यूड का टाइटल जीता। बेस्ट हेयर स्टाइलिस्ट का पुस्कार नीतू दीक्षित ने हासिल किया। उत्कृष्ट ढंग से मेंहदी लगाने के लिए लक्ष्मी, निशा, श्वेता और मुस्कान को पुरस्कृत किया गया। शानदार संचालन कर रहे शाश्वत त्रिवेदी ने आयोजन के बीच अपने नए पुराने नग़मों से सबको ख़ूब लुभाया। स्टैंड अप कॉमेडियन लक्ष्य निगम ने सभी मेकअप आर्टिस्ट्स और मॉडल्स का अपने अनूठे अन्दाज़ में उत्साह बढ़ाया। टैलेंट शो में रीतिका राजेश और आर्या के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। इन दोनों प्रतिभाओं सहित सक्रिय सहयोग के लिए मेकअप आर्टिस्ट सरिता राठौर, मॉडल नाज़ खान को सम्मानित किया गया। राघवेंद्र सिंह ने सबके प्रति आभार जताते हुए सफल आयोजन के लिए इंडियन इवेंट सोल्यूशन्स के संस्थापक डॉ मनीष सिंह सेंगर को विशेष रूप से सम्मानित किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here