संवाददाता,घाटमपुर। बुधवार देर रात साढ़ में चोरों ने घर से पंद्रह हजार रुपए की नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए है। सुबह परिजनों के जागने पर घटना की जानकारी हुई! सूचना पर मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस जांच पड़ताल में जुटी!थाना क्षेत्र के बरईगढ़ गांव निवासी छोटे लाल सिंह ने गुरुवार सुबह साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि देर रात वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे तभी देर रात घर की छत के रास्ते से घुसे अज्ञात चोरों ने घर के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से एक सोने का हार, दो जोड़ी झुमकी,कान के बाले, तोड़िया, मंगलसूत्र, अंगूठी सहित पंद्रह हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए हैं!सुबह जब परिजन जागे तब उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी हुई! साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। लोकेशन डंप की मदद से चोरों की तलाश की जाएगी सर्विलांस टीम को लगाया गया है। जल्द चोरों को पकड़ कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।