संवाददाता,घाटमपुर। रेउना थाना क्षेत्र में गोवंश के अवशेष खेत में पड़े मिले,ग्रामीणों ने गोकशी होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसीपी घाटमपुर ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाने के साथ पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर मांस को जांच के लिए लैब भेजा,पुलिस ने पास के खेत में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर अवशेषों को दफन कर दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली गांव निवासी प्रेम शंकर के खेत के पास बीती देर रात गोकशी हुई है। दोपहर में ग्रामीणों ने खेत के किनारे खून और गोवंश के अवशेष पड़े मिलने से फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाने के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर मांस का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया जब दोपहर में खेत की ओर गए तो उन्होंने अवशेष पड़े देखें। खेत के पास स्थित गड्ढे में पानी भरा हुआ था। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर पास खेत में गड्ढा खुदवा कर गोवंश के अवशेषों को जमीन में दफन करवाकर पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है पुलिस ने आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों से पूछताछ भी की है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिला है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है। लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।