गोल्डन लायनेस क्लब अनमोल का इंस्टॉलेशन और इंडक्शन समारोह हुआ संपन्न

0
29

कानपुर।गोल्डन लायनेस क्लब अनमोल का इंस्टॉलेशन और इंडक्शन समारोह संपन्न हुआ, सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से किया।

इंस्टॉलेशन ऑफिसर पीडीपी कंचन कपूर ने क्लब की अध्यक्ष ममता श्रीवास्तव के साथ उनकी सचिव मोनिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनीता त्यागी तथा पी.आर.ओ. रेखा सिंह के साथ अन्य पदाधिकारियों को भी शपथ ग्रहण कराते हुए नए सदस्यों को शपथ इंडक्शन ऑफिसर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अर्पणा सिंह एड. द्वारा दिलाई गई। मुख्य अतिथि आईपीएमसीसी हेमलता शर्मा ने समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए नव सदस्यों को आशीष वचन दिए।
मुख्य वक्ता जोन चेयर पर्सन नीरजा जैन ने भी सभी लायनेस का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में क्लब की 10 शिक्षिकाओं को क्लब द्वारा सम्मानित भी किया गया। सभा का संचालन नमिता भरतिया और रेखा सिंह ने किया। जबकि ध्वज वंदना, अंजली अवस्थी द्वारा नैतिक सिद्धांत बसंती गुप्ता द्वारा,लायनेस गीत मंजुला द्वारा तथा राष्ट्रीय गान क्लब की समस्त लायनेस द्वारा गाया गया।
मीना मेहरोत्रा ने सबको धन्यवाद दिया वही सभी लायनेस बहनों ने प्रतियोगिता खेलते हुए अपना मनोरंजन कर स्वल्पाहार भी गृहण किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here