बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए पूर्व सांसद ने बढ़ाए अपने हाथ

0
82
Oplus_131072

उन्नाव।पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ। घर छोड़कर सड़क किनारे रहने वाले बाढ़ पीड़ितों को कराया भोजन।

सपा की वरिष्ठ नेता अन्नू टंडन ने बांगरमऊ विधान सभा के गांव सिरघरपुर पतासिया पलिया, गहर पुरवा, बगिया, गुलरिहा, रतई पुरवा, मुन्नी पुरवा, बुड्ढा चौराहा का भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं में हर संभव मदद व्यक्तिगत तौर पर करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से समस्याएं बहुत है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। पूर्व सांसद अन्नू टंडन को अपने बीच पाकर प्रभावित परिवारों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे दुख में आप मदद लेकर खड़ी है इससे बड़ा सहयोग कुछ नही हो सकता ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here