सी एच सी परिसर में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने किया धरना प्रदर्शन

0
45
Oplus_131072

उन्नाव।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने आज बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए धरना दिया। किसानों ने चिकित्सा अधीक्षक से भ्रष्टाचार को समाप्त करने और मरीजों का आर्थिक शोषण तत्काल बंद करने की पुरजोर मांग उठाई।

यूनियन के जिला उपाध्यक्ष कौशल किशोर द्विवेदी के नेतृत्व में जिले से लगभग एक सैकड़ा किसान अपने हाथों में डंडे लेकर यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ धमके और परिसर में धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल में पनप रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने , अस्पताल में तैनात डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से महंगी कमीशन वाली दवाओं के बजाए अस्पताल की डिस्पेंसरी से दवा आवंटित करने, मरीजों और तीमारदारों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, महिला चिकित्सक से प्रसव कराने, सफाई कर्मचारियों को नियमित ड्यूटी पर बुलाकर सफाई कराने तथा न्योछावर के नाम पर मरीजों से लूट-खसोट बंद करने सहित अनेक मांगों की पुरजोर वकालत की। इसके अलावा रैन बसेरा का ताला खोलना व अस्पताल परिसर का जेनरेटर न चलाकर डीजल की चोरी करना तथा अस्पताल में तैनात स्वीपर का भवन पर कब्जा करना आदि भ्रष्टाचार पर तत्काल अंकुश लगाए जाने की भी मांग उठाई गई।धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने ओपीडी में तैनात अधिकांश चिकित्सकों के कक्षों में ताला डाल दिया। जिससे ओपीडी में जहां सन्नाटा पसरा रहा, वहीं इमरजेंसी वार्ड में मरीज का ताता लग गया। दोपहर बाद चिकित्सा अधीक्षक मुकेश कुमार व चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने कक्षों का ताला खुलवाया और किसानों को व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया।धरना व प्रदर्शन में कोषाध्यक्ष राम आसरे यादव, नगर अध्यक्ष सरोज कुमार, रामकुमार, इकबाल खान, राजपाल, शिव देवी,कृष्णपाल, इंद्रपाल, सुमेरपुर से ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र, बीघापुर तहसील अध्यक्ष अजय पटेल, सहित लगभग एक सैकड़ा किसान शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here