बाढ़ के पानी में डूबने से मासूम की मौत परिजनो में मची चीख पुकार

0
36
Oplus_131072

उन्नाव।घर की सीढ़ियों पर खेल रहा अबोध बालक का अचानक संतुलन बिगड़ा वह दरवाजे पर ही भरे बाढ़ के पानी में डूब गया । जानकारी होने पर उसे परिजनो ने निकालकर आनन फानन सरकारी अस्पताल लेकर आए । जहा चिक्तिसको ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

बांगरमऊ क्षेत्र के गांव भुड्डा (मेला आलम शाह) निवासी संदीप पुत्र विज्जालाल के घर के दरवाजे पर बाढ़ का पानी भरा हुआ है। बुधवार को सुबह करीब 9 बजे उसका 6 वर्षीय पुत्र साहिल अपने घर में खेल रहा था तभी खेलते हुए घर में ही बने जीने तक पहुंच गया । अचानक संतुलन बिगड़ने से वह घर के जीने से लुढ़कर बाढ़ के पानी में गिर गया। कुछ देर बाद जानकारी होने पर परिजनो द्वारा उसे पानी से निकालकर बेसुध अवस्था में बांगरमऊ के अस्पताल ले जाया गया । जहा पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।घर में हंसते खेलते बच्चे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन शव लेकर बांगरमऊ अस्पताल से घर चले गए। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा गांव पहुंचकर जायजा लिया गया तथा परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वाशन दिया गया।

मृतक फोटो फाइल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here