संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के कुम्हेङिया गांव निवासी नीरज उर्फ छोटू पुत्र संजय पाल 18पढ़ाई कर रहा था। पिता संजय पाल ने बताया कि रात में उनका बेटा खाना खाने के लिए कमरे से नहीं आया तो वह कमरे पर बेटे को खाना खाने के लिए बुलाने गए।और जैसे ही दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर छत के कुंडे के सहारे बेटे नीरज का शव फांसी पर लटकता देख पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई,परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने साथ पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।