भिंड,मध्यप्रदेश।मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से जिले के युवा अपना नया व्यवसाय प्रारंभ कर रहे हैं। भिण्ड जिले के सुंदरपुरा निवासी श्री राहुल जैन ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक ऑफ बड़ौदा भिण्ड से 4.5 लाख रूपये का ऋण प्राप्त किया। श्री राहुल जैन बताते हैं कि इस योजना से प्राप्त पैसे से मैंने जनरल स्टोर की दुकान स्थापित की है। इससे पहले मेरे द्वारा मौसमी कार्य किए जाते थे जैसे- रक्षाबंधन पर राखी का निर्माण, होली पर रंग बनाना आदि। इन मौसमी कार्यों से मुझे वर्ष के कुछ दिनों में ही काम मिल पाता था। फिर मुझे इस योजना की जानकारी मिली। मैंने इस संबंध में क्षेत्र के सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से संपर्क किया। इस तरह मैंने उद्योग विभाग से चर्चा कर 4.5 लाख रूपये का ऋण लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया।
जिसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा भिण्ड द्वारा मुझे 4.5 लाख रूपये का ऋण दिया गया। इन रूपयों से जनरल स्टोर की दुकान खोली।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत् दुकान स्थापित करने पर मुझे स्थाई रोजगार मिला और अब मेरी दुकान अच्छी चल रही है जिससे अच्छी आमदनी हो रही है और परिवार की अर्थ व्यवस्था में भी काफी सुधार आया है। साथ ही परिवार की जिम्मेदारियां भी अच्छे से निभा रहा हूं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए मेरा परिवार और मैं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं।