दबंगो ने किया जमीन पर कब्जा पीड़ित ने सी एम से लगाई न्याय की गुहार

0
33
Oplus_131072

उन्नाव।गंज मुरादाबाद विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दसगवां के पीड़ित की जमीन का मामला बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंच गया।पीड़ित ने मुख्यमंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि गांव के ही दबंग ने मेरी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है।बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

गंज मुरादाबाद क्षेत्र के ग्राम दसगवां निवासी रामकुमार राठौर ने अपने भाइयों के साथ मुख्यमंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि दबंग कोटेदार व प्रधान पुत्र ने मेरी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया और हमको आए दिन धमकाते वह गाली गलौज करते रहते हैं।जिससे पीड़ित नें बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी न्याय की गुहार लगाई है।मुख्यमंत्री ने प्रार्थना पत्र लेते हुए उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। पीड़ित नें बताया कि इसी तरीके के कई मामले मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंचे और उन मामलों पर कार्यवाही करने आश्वासन मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है।

देखे कॉपी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here