उन्नाव।रविवार को दिनांक- 22.9. 2024 को “उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन” की वार्षिक बैठक का आयोजन दरोगा बाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया। जिसमें पदाधिकारियों की सहमति से पुरानी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए, नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मयंक बाजपेई को सर्वसम्मति से पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुना और नए पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष पद पर अमरीश शुक्ला, जिला महासचिव/महामंत्री पद पर ऋषभ पांडे, सचिव पद पर अनुराग यादव, उप महामंत्री विवेक कुमार दीक्षित, जिला प्रवक्ता अरूण दीक्षित, जिला सदस्यता प्रमुख शरद तिवारी, कोषाध्यक्ष आनंद मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी शिवम दि्वेदी, प्रचार मंत्री प्रिंस पांडे,जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिलाष शर्मा,अभिषेक पाल, जय सिंह,सत्यम पांडे, गिरीश शर्मा, मित्रांश द्विवेदी, शिव शंकर सिंह, आशीष शुक्ला सहित अन्य को चुना गया। नवनिर्वाचित सदस्यों ने एसोसिएशन के उद्देश्य और कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से पालन करने की शपथ ली। उक्त बैठक का आयोजन एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के गठन पर सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दी और जनहित में विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति, टीबी मुक्त भारत और एचआईवी से वचाव जैसे जागरूकता अभियान लगातार जारी कार्यो को आगे भी करते रहने का संकल्प लिया। कमेटी के गठन पर संरक्षक मंडल संजय त्रिपाठी, अजय अवस्थी, बालेन्द्र कुमार पांडेय, शुभद्रेश मिश्र सहित अन्य सभी ने दी बधाई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई और महामंत्री रिषभ पांडे ने बताया की दवा एसोसिएशन लगातार जनहित में सरकार और शासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार और जनहित में कार्य करती रहती है। जल्द ही नवागत कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।