उन्नाव ।सुंदर पैलेस में भारती परिषद के तत्वावधान में बीते 70 सालों तक कवि सम्मेलन का आयोजन कराने वाले अधिवक्ता रहे पूर्व बार अध्यक्ष और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रहे स्मृति शेष कमला शंकर अवस्थी को उनके परिजनों ने पितृपक्ष पर हिंदी सेवियों को सम्मानित कर अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की।
कवि एवं पूर्व राज्य सभा सांसद हिंदी संस्थान के अध्यक्ष रहे डॉ उदय प्रताप सिंह, प्रख्यात कवियत्री डॉ सरिता शर्मा एवं राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह ‘वत्स’ को सम्मानित करने के साथ ही पत्रकार शंभूनाथ शुक्ला को कमला शंकर स्मृति हिंदी सेवी सम्मान से अलंकृत किया गया।गौरव अवस्थी ने बताया कि मूल रूप से कानपुर के निवासी शंभूनाथ शुक्ल जी कई राष्ट्रीय हिंदी दैनिक दैनिक में संपादक रह चुके हैं और पत्रकारिता में उन्हें चार दशक से अधिक पुराना अनुभव है।देश के प्रख्यात कवि, पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ उदय प्रताप सिंह तथा ख्यातिलब्ध कवियत्री डॉ सरिता शर्मा तथा उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त, कवि एवं गजलकार वीरेंद्र सिंह वत्स ने अपनी अनूदित रचनाओं से उन्नाव के साहित्यिक श्रोताओं को अभिसिंचित किया।महाप्राण निराला महाविद्यालय के प्रबंधक तनुज अवस्थी ने बताया कि हिंदी की सेवा करने वाले उद्भट पत्रकार, लेखक एवम कवि को प्रतिवर्ष कमला शंकर अवस्थी हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया जाता है। कार्यकम का संचालन डाक्टर राम नरेश ने किया।कार्यक्रम में सदर विधायक पंकज गुप्ता, पूर्व विधायक सुंदरलाल लोधी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्वेता मिश्रा, शासकीय अधिवक्ता शैलजा शरण शुक्ल, संतोष मिश्र, अरुण दीक्षित,सपा के राष्टीय सचिव पूर्व विधायक सुंदर लाल लोधी ,अधिवक्ता हरीश अवस्थी अजेंद अवस्थी, सोनी अवस्थी शुक्ला , उमा निवास बाजपाई, अधिवक्ता योगेंद्र तिवारी शैलजा शरण शुक्ला, आर पी वर्मा सरस, गिरीश अवस्थी, संतोष मिश्रा,विनय सिंह, अनुज पांडे सूरज मिश्र, शरद मिश्रा राम बोध शुक्ला सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।