स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रोट्रेक्ट क्लब और इंटरेक्ट क्लब में समारोह हुआ संपन्न

0
67
Oplus_131072

कानपुर। रोटरी क्लब आफॅ न्यू कानपुर द्वारा मरियमपुर चौराहा स्थित बैंक्विट हॉल में क्लब द्वारा खोले गए रोट्रेक्ट क्लब और इंटरेक्ट क्लब का स्थापना संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पी डी जी रोटेरियन चंद्र ऋषि एवं समस्त गणमान्य अतिथियों ने श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
मुख्य अतिथि ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल की स्थापना को 119 वर्ष हो गए हैं इस समय 200 से भी ज्यादा देशों में रोटरी कार्य कर रही है। आपको बता दें कि आज 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए इंटरएक्ट क्लब की स्थापना की गई है और 18 से ऊपर के लोगों के लिए रोट्रेक्ट की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से बच्चों में स्वयं से ऊपर उठकर सर्विस एबोव सेल्फ सिखाया जाता है।
इस अवसर पर इंटरैक्ट और रोटरैक्ट की एडवाइजर रो. डॉ. नवीन मोहिनी निगम ने कहा कि आज का युवा वर्ग भारत का भविष्य है। रोटरी हमेशा वर्तमान युवा पीढ़ी को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए इंटरेक्ट और रोटरेक्ट क्लबो द्वारा नए नेतृत्व को तैयार करती है। रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर की अध्यक्षा रो. संगीता गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक संस्था को नई सोच एवं नई रोशनी की आवश्यकता होती है ताकि नए विचारों एवं नव ऊर्जा का संचार हो सके। इसी को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा रोट्रेक्ट एवं इंटरेक्ट क्लब खोले गए हैं एवं क्लब द्वारा चार और इंटरेक्ट क्लब खोले जा रहे हैं। नए खोले गए क्लब रोटरैक्ट क्लब ऑफ कानपुर ग्रैंड में रोट्रैक्ट कौस्तुभ गुप्ता प्रेसिडेंट,रोट्रैक्ट आदित्य गुप्ता सेक्रेटरी,रोट्रैक्ट प्रखर ओमर,कोषाध्यक्ष को पिन लगाकर क्लब का कार्यभार सौपा गया। इंटरएक्ट क्लब में अध्यक्ष ने इंटरएक्ट आस्था द्विवेदी को सचिव, इंटरएक्ट सिद्रा जेहरा को पिन लगाकर क्लब का कार्यभार सौंपा गया।
वही इस अवसर पर संगीता गुप्ता अध्यक्ष,शिखा गुप्ता सचिव,चार्टर प्रेसिडेंट रो. विनोद ऋषि,असिस्टेंट गवर्नर रो. अंकुर शुक्ला,रो. प्रमोद गुप्ता,रो. मोना ओमर,रो. रीना,रो.सोनिका,रो. अंशुमानी, रो.रितेश, रो.पंकज गुप्ता,रो.जी.एस.निगम आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here