चार दिवसीय प्रशिक्षण का चौथा बैच हुआ प्रारंभ

0
35
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम नसिरापुर स्थित निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र में आज बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण का चतुर्थ बैच प्रारंभ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों से जोर देकर कहा कि वर्ष के अंतिम माह दिसंबर तक सभी विद्यालय निपुण हो जाना आवश्यक है।

चतुर्थ शिविर में एबीएसए सिंह ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत बनाए रखे। एआरपी छत्रपाल ने स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। वहीं एआरपी अखिलेश कनौजिया ने भाषा शिक्षण को मजबूत बनाने पर विस्तृत चर्चा की। एआरपी वंदना पाल ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा एक व दो में सम्मिलित एनसीईआरटी पुस्तके सारंगी व मृदंग पर शिक्षण प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में एआरपी अमित पटेल ,अखिलेश कनौजिया, वंदन पाल ,रमेश चंद्र, छत्रपाल एवं प्रतिभागी शिक्षक प्रेम सागर, रजनीश ,जय मंगल , कृष्ण मोहन ,दयाराम ,कुंवर पाल, अर्चना राजपूत, देवेंद्र प्रताप सिंह ,अर्पित सिंह, मंजू सिंह, गीता देवी, उपासना
,अविनाश, राकेश कुमार सिया वती, उमा देवी , दिनेश वर्मा ,शिखा गुप्ता, शर्मिला यादव ,हिमांशी सिंह व अजय कुमार आदि शिक्षकों के अलावा खेमराज सिंह, अजय सिंह, धीरज, श्लोक , मनीष व अल्काफ आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल हुए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here