किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने सी एच सी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

0
32

उन्नाव।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने आज शनिवार को एक 19 सूत्री ज्ञापन बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक को सौंपा। ज्ञापन में सरकारी अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को तीन दिनों के अंदर समाप्त करने और व्यवस्था दुरुस्त न करने पर धरना और प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।
किसान यूनियन द्वारा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुकेश कुमार को सौंप गए ज्ञापन में यहां के सरकारी अस्पताल पर अव्यवस्था का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि ओपीडी में चिकित्सकों द्वारा मरीज को बाहर से भारी कमीशन की दवाई लिखी जाती है और जांच हेतु मरीजों को निजी पैथोलॉजी भेजा जाता है। प्रसव केंद्र में दाई और स्वीपर आदि कर्मचारियों द्वारा बख्शीश के नाम पर प्रसूताओं का जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। साथ ही महिला चिकित्सक के बगैर अप्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रसव कराए जा रहे हैं। यूनियन का यह भी आरोप है कि फर्जी जनरेटर चलना दर्शाकर सरकारी धन हड़प जा रहा है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि ज्ञापन में दर्ज समस्याओं का तीन दिनों के अंदर निराकरण न किया गया तो आगामी 25 सितंबर से संगठन के सभी कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने में यूनियन के जिला महासचिव चंद्र किशोर रावत, जिला संयोजक केशन पाल, इंद्रपाल, राजपाल व धीरज आदि कार्यकर्ता शामिल थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here