उन्नाव।बांगरमऊ की उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील के जनसभागार में संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) संपन्न हुआ। जिसमें प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम गोशा प्रयागपुर निवासी कय्यूम पुत्र रऊफ ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि बरसात में आरसीसी रोड के नीचे पानी बहान होने के कारण कटान हो गया है जिससे आवा गमन बाधित हो रहा है। कय्यूम पुत्र रऊफ ने वर्षा होने के कारण आरसीसी के कट गए रोड को शीघ्र बनवाने की मांग की है। इसी प्रकार क्षेत्र के ग्राम सुरसेनी निवासी सलीम खां पुत्र खलील खां ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 844 रकबा 0.0480 हे० जो भूमि सरकारी रास्ते में दर्ज है। जिसको गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीन से आमजन के लिए सरकारी रास्ते को बंद करके अपने रकबे में मिला लिया गया है। जिससे आम जनों को अपने-अपने खेतों पर जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर पैमाइश कराकर सरकारी रास्ते पर निशान देही भी करवाई गई थी, तथा उक्त लोगों को 15 दिन का समय दिया था कि उक्त भूमि खाली कर दें इसके बावजूद अभी तक उक्त भूमि को खाली नहीं किया गया है। प्रार्थी ने पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी चक मार्ग को कब्जा मुक्त करने की मांग की है। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 35, पुलिस विभाग के 13, समाज कल्याण विभाग के 5, खाद्य एवं रसद विभाग के 3, चकबंदी विभाग के 10, अन्य विभागों के 8 सहित कुल 74 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर तहसीलदार रामाश्रय सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।