हिंदी पखवारे के तहत आज 22 सितंबर को सुंदर पैलेस में होगा सम्मान समारोह एवं काव्य पाठ
कवि एवं पूर्व सांसद डॉ उदय प्रताप सिंह, प्रख्यात कवित्री डॉ सरिता शर्मा एवं सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह ‘वत्स’ रहेंगे उपस्थित
शंभूनाथ शुक्ला को मिलेगा कमला शंकर स्मृति हिंदी सेवी सम्मान
उन्नाव।
भारती परिषद एवं निराला शिक्षा निधि की ओर से हिंदी दिवस का आयोजन आज 22 सितंबर को प्रियदर्शनी नगर स्थित सुंदर पैलेस में होगा। इस वर्ष का कमला शंकर अवस्थी स्मृति हिंदी सेवी सम्मान पूर्व संपादक एवं नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ल को प्रदान किया जाएगा। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले श्री शुक्ल कई राष्ट्रीय हिंदी दैनिक दैनिक में संपादक रह चुके हैं। पत्रकारिता में उनके चार दशक से अधिक पुराना अनुभव है।
महाप्राण निराला महाविद्यालय के प्रबंधक तनुज अवस्थी ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि देश के प्रख्यात कवि, पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ उदय प्रताप सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रख्यात कवियत्री डॉ सरिता शर्मा, उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त, कवि एवं गजल कर वीरेंद्र सिंह वत्स एवं सदर विधायक पंकज गुप्ता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 12:00 प्रारंभ होगा। हिंदी की महत्ता पर विचारों के आदान प्रदान के बाद काव्य पाठ भी होगा।
श्री अवस्थी ने बताया कि हिंदी की सेवा करने वाले पत्रकार लेखक कवि को प्रतिवर्ष कमला शंकर अवस्थी हिंदी से भी सम्मान प्रदान किया जाता है। स्वर्गीय अवस्थी ने अपनी हिंदी सेवा 1952 से प्रारंभ की थी। उन्होंने भारती परिषद गठित कर 50 वर्षों तक निरंतर उन्नाव में कवि सम्मेलन आयोजित किया। निराला शिक्षा निधि की स्थापना कर दो महाविद्यालय संचालित किए।