अज्ञात चोरों ने कस्बे के एक सूने घर को बनाया अपना निशाना

0
68
Oplus_131072

फतेहपुर।बीती रात चौडगरा स्थित एक सूने घर से चोर दस लाख की ज्वैलरी व पचास हजार नगदी आलमारी तोड कर चुरा ले गए।गृह स्वामी औंग थाना क्षेत्र के मिराई गांव में एक स्कूल चलाते हैं और परिवार के साथ वही रहते हैं।चौडगरा वाले घर में ताला लगा हुआ था।गृह स्वामी ने चोरी की तहरीर थाना कल्यानपुर को दी है। सूचना मिलने के बाद कल्यानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर तफ्तीश किया। चोरी की यह घटना संदिग्ध बताई गई है चौड़गरा निवासी शत्रुघ्न सिंह उर्फ़ लल्लू भदौरिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह बीती रात औग थाना क्षेत्र के मिराई गांव में स्थित अपने स्कूल मे पूरे परिवार के साथ घर में ताला डाल के चले गए थे। तभी रात में अज्ञात चोरों ने लगभग 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे के बीच उनके घर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।

जिसमें उनकी अलमारी मे रखे लगभग 10 लाख के कीमती जेवरात व अलमारी मे रखे ₹50000 नगद थे उनको भी चोर चुरा ले गए घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित जब परिजनों के साथ सुबह घर पहुंचा तो घर में रखी अलमारी देख पीड़ित के होश उड़ गए पीड़ित अपने परिजनों के साथ चीखने चिल्लाने लगा जहां काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए तभी परिजनो ने सूचना थाना पुलिस को दी

मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पीड़ित के बताए अनुसार घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दि है।

 

गृह स्वामी का कहना है कि हर दूसरे तीसरे दिन आना-जाना लगा रहता था कल ही रात में आना नहीं हुआ है।

 

प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर का कहना है कि अभी तक चोरी की घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही जांच पड़ताल शुरू की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here