विद्यालय जा रही शिक्षिका के गले से चैन लूटकर लुटेरे फरार

0
43
Oplus_131072

फतेहपुर। 21 सितम्बर।थरियांव थाने के अरबपुर गांव में शनिवार सुबह एक प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चैन को लूट कर घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार थरियांव थाना के अरबपुर गांव में शनिवार सुबह फतेहपुर से स्कूल जा रही प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के गले से सोने की चेन को लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। लूट की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर एएसपी, सीओ सहित थरियांव थाना पुलिस और एसओजी की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं फतेहपुर शहर के सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका रश्मि पटेल करीब आठ सालों से थरियांव थाना के अरबपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। प्रतिदिन शहर से एक वैन में आसपास के सभी क्षेत्र में तैनात पांच महिला शिक्षिकों के साथ आती हैं। थरियांव थाने के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अरबपुर गांव के मोड़ पर वैन से उतरकर करीब पांच सौ मीटर दूर स्कूल तक पैदल जाया करती थी। जो प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह भी करीब पौने नौ बजे रोज की तरह हाईवे पर उतरकर पैदल स्कूल जा रही थी। तभी पीछे से नीली रंग की अपाची बाइक से आकर दो बदमाशों ने महिला को घेरकर बाइक में पीछे बैठा युवक उतरकर गले से चेन लूट लिया और अपने साथी के साथ फरार हो गया। दिनदहाड़े लूट की सूचना से इलाके की पुलिस हिल गई। आनन फानन में से सीओ अरुणराय व थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ मिनट में ही एसओजी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और शिक्षिका से जानकारी ली।

वही इस दौरान एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि चार टीमें लुटेरों को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here