दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस डब्लू डब्लू एनएटीसीओ एन 2024 का किया गया शुभारंभ

0
26
Oplus_131072

कानपुर। स्वरुप नगर स्थित एक होटल में दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस डब्लू डब्लू एन ए टी सी ओ एन 2024 का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व एफ ओ जी एस आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जयदीप टैंक ने किया।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टरों ने नारी स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के अंतर्गत महत्वपूर्ण विषयों पर अपने अनुभव और विचारों को साझा किया। जिसमें नॉन कम्युनिकेबल रोगों पर चर्चा के साथ 250 से ज्यादा पेपर और पोस्टर प्रेजेंटेशन हुए जो देश की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञों की सर्वोच्च एकल संस्था है जिसमें लगभग 40,000 डॉक्टर्स है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वाकांक्षी योजना “नारी स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण” के अंतर्गत जिसमें एनीमिया मुक्त भारत,कैंसर मुक्त भारत एवं पोषण युक्त भारत आदि विषयों के देशव्यापी आंदोलन पर आधारित रहा। जिसमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विभिन्न विषयों के प्रसिद्ध प्रतिनिधियों की भागीदारी रही। यह सौभाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय संस्था ने उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर को दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन की जिम्मेदारी दी हुई है। इस सम्मेलन का उद्देश्य “महिला सशक्तिकरण के लिए महिला स्वास्थ्य” के विभिन्न विषयों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है सम्पूर्ण भारत से प्रसिद्ध प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ,सरकार के स्वास्थ्य प्रतिनिधि एवं अनेकों संस्थाओं ने भाग लिया।
डॉ.जयदीप टैंक ने बताया कि एनीमिया,टीकाकरण,गर्भावस्था होने वाले हाइपरटेंशन,प्रीवेंटिव ऑनकोलॉजी,सर्वाइकल कैंसर,किशोरियों में होने पी सी ओ एस की समस्या,थायराइड, मोटापा हृदय रोग इत्यादि से बचाव एवं लक्षणों और उनके इलाज के साथ जीवन शैली में बदलाव के तरीके के बारे में जानकारी दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here