कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर लाजपत नगर में लगभग 200 बच्चों को स्टेशनरी व खेलकूद का सामान वितरित किया गया। इसमें रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा खोले गये रोट्रेक्ट क्लब ऑफ कानपुर ग्रैंड ने सहभागिता किया।
इस अवसर पर बच्चों को अच्छी आदतों के विषय में जानकारी देते हुए बच्चों को स्टेशनरी एवं खेलकूद की सामग्री बच्चों में वितरित किया गया। वही बच्चों में उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन संगीता गुप्ता,रो.प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष रो.श्वेत गुप्ता, रो.पंकज गुप्ता,रो.मोनिका गुप्ता,रो.सोनिका गुप्ता,रो.राजीव मेहता,भावना मेहता,रो.अंशुमनी ओमर,रो.सारिका अग्रवाल,रो. अनीश अग्रवाल,राशि आहूजा एवं रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष कौस्तुभ गुप्ता,सचिव आदित्य गुप्ता,रो.समृद्धि ओमर आदि मौजूद रहे।