ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, चालक युवक की हालत गम्भीर

0
73
Oplus_131072

बकेवर,फतेहपुर।20 सितम्बर।थाना क्षेत्र के तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। वही बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है।

चौडगरा की ओर से जा रही डीसीएम ने जहानाबाद जा रहे मोटरसाइकिल सवार को कंशमीरीपुर बम्बी के पास पीछे से टक्कर मारी। पीछे बैठी महिला विनोद पासवान की पत्नी सविता निवासी महमूदपुर की मौत हो गई और चालक श्री किशन पुत्र हसनू निवासी महमूदपुर थाना बिंदकी घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस की सूचना पर पहुंचकर पिकप से दोनों को सीएचसी जहानाबाद भेज दिया। जहां पर महिला को मृत घोषित कर दिया और घायल को कानपुर रेफर कर दिया। महिला के एक पुत्र अभिनव 12 वर्ष पुत्री तनिष्का 10 वर्ष की है पति विनोद कमाने के लिए सूरत गया था।

मृतक महिला सविता एक सप्ताह से अपना बिल ठीक करने जहानाबाद एसडीओ ऑफिस जा रही थी। पड़ोसी छोटेलाल पासवान ने बताया कि इसका बिजली बिल 1लाख 40 हज़ार रुपए हो गया था। जिसको लेकर वह काफी परेशान रहती थी यह भी बताया कि केवल इसके घर में पंखा और दो बल्ब भी जलते थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here