अक्सरा हत्याकांड का खुलासा,हत्यारा गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी,एसओजी ने किया मानवता को तार तार करने वाले जघन्य हत्या का सफल अनावरण

0
136
Oplus_131072

फतेहपुर।स्वाट टीम,सर्विलांस व थाना बिन्दकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना बिन्दकी क्षेत्रान्तर्गत किशोरी की हत्या का सफल अनावण करते हुए संलिप्त अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से आला कत्ल लोहे की पाइप,घटना में प्रयुक्त कार,मोबाइल व 700/- रुपये नगद बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 14.09.2024 को मृतका/पीड़िता की मां द्वारा उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री जो शाम को 16.00 बजे 14.09.2024 को कोचिंग पढ़ने के लिए गयी थी वापस नहीं आयी। वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 251/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ था तथा दिनांक 15.09.2024 को गुमशुदा का शव जाफराबाद बाईपास बहद ग्राम जाफराबाद थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर से बरामद हुआ था। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक बिन्दकी को टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया तो मृत्यु का कारण सिर में लगी चोटों से होना पाया गया,जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 103 (1)/238/65 (1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट बढोत्तरी की गयी। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना बिन्दकी के मु0अ0सं0-251/ 2024 से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त शिवेन्द्र उर्फ शीबू पुत्र मुंशीलाल निवासी मो० पैगम्बरपुर कस्बा व थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर उम्र 31वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे की पाइप,घटना में प्रयुक्त कार आदि बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 137 (2) बीएनएस को 140 बीएनएस में तरमीम किया गया तथा 91/123 बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त शिवेन्द्र उर्फ शीबू को को न्यायालय भेजते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। पुलिस ने एक अदद आलाकत्ल लोहे की पाइप और घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन वैगनॉर व मोबाइल नोकिया टच स्क्रीन के साथ ही 700 रु नगद बरामद किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक एसओजी विनोद कुमार यादव प्रभारी सर्विलांस निरीक्षक तारा सिंह पटेल,प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय थाना बिन्दकी, व0उ0नि0 सत्यदेव गौतम,उ0नि0 नीरज कुशवाहा,हे0का0 अनिल सिंह,हे0का0 शैलेन्द्र कुमार कुशवाहा,का0 अतुल त्रिपाठी,का0 विपिन मिश्रा,का0 अभिमन्यु सिंह पटेल,का0 ब्रजेश पाल,का0 राहुल कुमार,हे0का0 रवीन्द्र प्रताप सिंह,का0 शिव सुन्दर,सनत पटेल,अजय कुमार,अंकुश बाबू,का0 तपेन्द्र बघेल,का0 विशाल सिंह रहे।
पिछले कई दिनों से इस हत्याकांड को लेकर बिन्दकी नगर व क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म था पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिनमें से पांच लोगों को गुरुवार की शाम शांति भंग के नाम पर चालान करके मुचालका पर मुक्त किया गया था और आज कई दिनों से चल रही पूछताछ के बाद शिवेन्द्र उर्फ शीबू पुत्र मुंशीलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here