विराट कुश्ती दंगल का हुआ भव्य आयोजन, अनेकों राज्यों से आए मशहूर पहलवान

0
42
Oplus_131072

उन्नाव।कस्बा गंजमुरादाबाद से सटे जनपद हरदोई के विकासखण्ड मल्लावां की ग्राम पंचायत गंजजलालाबाद में ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित द्वारा एक विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने कुश्ती का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर कई भाजपा नेताओं ने भी लोगों को संबोधित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पहलवानों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस सरकार में सबका सम्मान और सबका विकास हो रहा है। पूर्व की सरकारों ने सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने और ठगने का काम किया है। जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश और देश खुशहाली की ओर आगे बढ़ रहा है। ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित एवं उनके पिता राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी नरेश दीक्षित ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर व अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस विराट कुश्ती दंगल में दूर दूर से आए हुए नामी-गिरामी पहलवानों ने अनेकों दांव पेंच दिखाए। जिसमें कई कुश्तियां बराबर पर छूटी तो कई में पहलवानों ने दूसरे पहलवानों को पटखनी देकर जीत हासिल की। जहां जीते हुए पहलवानों को घोषित इनाम दिया गया तो वहीं अन्य पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार के साथ ही माल्यार्पण कर अभिषेक दीक्षित द्वारा सम्मानित किया गया। दंगल प्रतियोगिता में सबसे बड़ी कुश्ती इक्कीस हजार रुपए की लाड़ी बाबा एवं विक्की पहलवान के मध्य हुई जिसमें लाड़ी बाबा विजय हुए। इस कुश्ती को देखकर समस्त लोग काफी उत्साहित हुए। वहीं दूसरी कुश्ती ग्यारह हजार रुपए की हुई। जिसमें सुरेन्द्र पहलवान विजयी हुए। वहीं बाकी अन्य कुश्तियां भी काफी मजेदार हुई। जिसमें महिला पहलवानों ने भी अपने अनेकों दांव पेंच दिखाए। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला पंचायत प्रेमावती वर्मा के पति पी के वर्मा, गौरव पाठक, विवेक सिंह ब्लाक प्रमुख गंज मुरादाबाद, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र एवं राम बहादुर सिंह, भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार नरेश दीक्षित,रमा शंकर दीक्षित एवं हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here