उन्नाव।लखनऊ से हरदोई जाते समय सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के निकट पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कुछ छड़ रुकने के बाद वह गंतव्य को चले गए।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप व अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील खान आज शुक्रवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे द्वारा हरदोई जा रहे थे। जिसकी सूचना क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को लगी तो तमाम पार्टी कार्यकर्ता एक्सप्रेसवे किनारे एकत्र हो गए। प्रदेश अध्यक्ष के बांगरमऊ क्षेत्र पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओ ने स्मृति चिन्ह भेटकर तथा माल्यार्पण कर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान सपा नेता सुरेश पाल , मुन्ना अल्वी , राधेलाल निषाद, याकूब अली सिद्दीकी, सत्येंद्र यादव , कमलेश यादव , प्रेम सिंह यादव , अंजर अहमद ,अदनान सिद्दीकी, फरहान सिद्दीकी , सुरेंद्र सिंह यादव , विकास पाल , कैलाश पाल, रामपाल कुशवाहा, मोहिब जमा , खलील खान व आनंद कुशवाहा आदि लोगो ने फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सपा नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी क्रम में पार्टी नेता शशांक शेखर शुक्ला ने दल बल के साथ गंजमुरादाबाद में प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पार्टी नेताओं का स्वागत किया ।