करौली शंकर महादेव धाम आश्रम में हजारों की संख्या में दीक्षा लेने पहुंचे देश-विदेश के भक्तगण

0
37

कानपुर। पूर्णिमा के महा अवसर पर पिपरगवां स्थित करौली शंकर महादेव धाम लव कुश आश्रम में हजारों की संख्या में देश-विदेश के भक्तों ने पहुँच कर दीक्षा प्राप्त किया।इस अवसर पर सभी भक्तों ने करौली शंकर महादेव गुरु जी संग पंच महाभूति शुद्धि हवन किया। तदोपरांत सिद्धि कार्यक्रम के बाद हजारों भक्तों ने मंत्र की दीक्षा लिया जिसमें विदेशी शिष्यों ने भी बढ़ कर भाग लिया।

मालूम हो कि विदेशी भक्तों की दीक्षा के साथ करौली शंकर महादेव परम पूज्य गुरुदेव को प्रमाणित शक्तिमान होकर तकरीबन दो दर्जन विदेशी भक्त गुरु जी वह गुरु माता के दर्शन को करौली धाम लव-कुश आश्रम पहुंचे थे। इन भक्तों ने पूर्व में मंत्र व तंत्र की शिक्षा व दीक्षा प्राप्त करने के बाद केवल मन की शांति हेतु भारत में करौली शंकर महादेव धाम लवकुश आश्रम आए और वही देश-विदेश से आए भक्तगण पंच महा भूत शुद्धि एवं सिद्ध व मंत्र की दीक्षा में शामिल हुए। गुरु दीक्षा के उपरांत सभी भक्तों ने गुरु जी उपदेश को सुना। कार्यक्रम के दौरान जयकारों से आश्रम गूंज उठा।
वही पूर्णिमा के अवसर पर करौली शंकर महादेव धाम में शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा के नेतृत्व में सदस्यता कैंप लगाया गया। जहां उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से आए भक्तों को शंकर सेना का सक्रिय सदस्य बनाया गया। सदस्यता अभियान में शंकर सेवा लखनऊ गोरखपुर प्रयागराज इकाई सहित कानपुर इकाई ने सक्रिय भूमिका निभाई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here