उन्नाव।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज नगर पंचायत गंज मुरादाबाद द्वारा नगर में कई स्थानों पर स्वच्छता संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मालूम हो की 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई है जो 2 अक्टूबर तक कार्यक्रम चलेगा। इसी क्रम में आज नगर के प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छ भारत शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सभी बच्चों को साफ -सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यालय कर्मचारी फजलुर्रहमान ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के माध्यम से जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर इस कार्यक्रम के तहत नगर में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के अलावा भी कार्यालय कर्मचारियों द्वारा भी नगर के कई मार्गों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई।