उन्नाव।उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जनपदों से प्राप्त कुल 8०३ आवेदन पत्रों में 87 (75बेसिक तथा 12 माध्यमिक) शिक्षकों का चयन एडूलीडर्स यूपी सम्मान 2024 हेतु किया गया।यह सम्मान से शिक्षिका विनीता पाण्डेय को मिला तो शिक्षा बिभाग के लोगों नें हर्ष जताया है।
उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जनपदों से प्राप्त कुल 8०3 आवेदन पत्रों में 87 (75 बेसिक तथा 12 माध्यमिक) शिक्षकों का चयन एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 हेतु किया गया था। जिसमें उन्नाव के ब्लॉक बांगरमऊ से शिक्षिका विनीता पाण्डेय को यडू लीडर्स पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।नोएडा में आयोजित दिनाँक 16 सितम्बर 2024 को होटल जिंजर, सी 40, नॉलेज पार्क, निकट परी चौक ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक भव्य समारोह में विशिष्ट अतिधि हरीश द्विवेदी पूर्व सांसद राष्ट्रीय प्रभारी असम राज्य, मुख्य अतिथि कुंवर ब्रजेश सिंह राज्य मंत्री पी डब्लू ही उत्तर प्रदेश की मौजूदगी में अति विशिष्ट अतिथि फिल्म अभिनेता पदम मनोज जोशी वे हेमा फाउन्डेशन की डायरेक्टर विजय लक्ष्मी; यू.पी एडुलीडर्स के संस्थापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डा. सर्वेस्ट मिश्रा के द्वारा एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न शैक्षिक प्रक्रियायों को विद्यालय स्तर पर स्थापित करने वाले शिक्षकों को प्रदान किया जाता है।जनपद का नाम रोशन करने वाली शिक्षिका विनीता पाण्डेय को सम्मान मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह पटेल व शिक्षकों ने वधाई दी। शिक्षिका विनीता पाण्डेय ने अपने सम्मान का श्रेय ‘अपने विद्यालय के बच्चों को दिया।