बारिश के कारण दो कच्चे मकान ढहे, एक पडिया की हुई मौतमलबे में दबी गृहस्थी मचा रहा हड़कंप

0
28
Oplus_131072

बिन्दकी,फतेहपुर।लगातार हो रही बारिश के चलते मकान में शीलन आ जाने से दो कच्चे मकान ढ़ह गए जिसमें हजारों रुपए की संपत्ति दब गई वहीं एक पड़िया की मौत हो गई जबकि बाकी मवेशियों को बचा लिया गया मकान ढहने की घटना से हड़ कंप मचा रहा खुशकिस्मती रही की कोई व्यक्ति चपेट में नहीं आया वरना हादसा जानलेवा हो सकता था

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण देशराज व ज्ञानेंद्र के कच्चे मकान में सीलन आ गई थी मंगलवार की रात को अचानक देशराज व ज्ञानेंद्र के कच्चे मकान ढ़ह गए जिसके चलते हड़कंप मच गया खुशकिस्मती रही कि परिवार का कोई सदस्य चपेट में नहीं आए हालांकि देशराज की गृहस्थी का सामान अनाज कपड़े आदि मलबे में दब गए उधर ज्ञानेंद्र के कई मवेशी भी मलबे में दब गए एक पड़िया की मौत हो गई जबकि बाकी मवेशियों को मलबे से जिंदा निकाल लिया गया इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण कच्चे मकान में शीलन आ गई थी जिसे देशराज व ज्ञानेंद्र के कच्चे मकान ढ़ह गए हैं मामले की सूचना राजस्व विभाग को दे दिया गया है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here