उत्तर प्रदेश,कानपुर। स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान इस वर्ष स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित है का शुभारंभ विकास खण्ड-कल्याणपुर की गंगा ग्राम पंचायत-कटरी शंकरपुर सराय से किया गया। यह अभियान 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कल्याणपुर अनुराधा अवस्थी रही। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा पखवाड़ा के शुभ अवसर पर एकत्रित हुए गैर सरकारी संगठन,विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों,गंगा सुरक्षा समिति के अन्तर्गत गठित गंगा टास्क फोर्स के सदस्यों,गंगा विचार मंच के पदाधिकारियों,विभिन्न गंगा ग्रामों ग्राम पंचायत से एकत्रित हुए ग्रामीणों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए अभियान के दौरान समस्त ग्राम पंचायतों में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुये चिन्हित सी०टी०यू० को पखवाडा/अभियान के दौरान श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई कराए जाने के साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सामुदायिक स्वच्छता पर जोर देते हुए घर के भीतर एवं घर के आसपास के क्षेत्र में निरंतर सफाई बनाए जाने की अपील की गई। ग्राम पंचायत में कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये गये,ग्राम पंचायतों में चिन्हित किये गये स्वच्छता लक्षित इकाई (सी०टी०यू०) को अभियान के दौरान साफ सफाई किया जाना है। ग्राम पंचायत कटरी शंकरपुर सरायं में मैगी प्वाइंट स्थल पर चिन्हित सी०टी०यू० की सामूहिक श्रमदान से साफ सफाई की गई।
ग्राम पंचायत में गंगा टास्क फोर्स के सहयोग से 300 से अधिक वृक्षारोपण का कार्य बटालियन के सूबेदार आदि सदस्यों की मौजूदगी में की गयी। कार्यक्रम में एकत्रित प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई व ग्राम पंचायत में प्रांतीय रक्षक दल के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में वूमेन वेलफेयर एंपावरमेंट सोसाइटी, कानपुर पलोगर आदि गैर सरकारी संगठनों एवं बी०एन०एन० स्कूल,रॉयल ड्रीम वर्ल्ड स्कूल बिठूर,एस०के० आई०टी विद्यालय के छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति,पंचायती राज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी कानपुर नगर, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति, सहायक विकास अधिकारी (पं०) विकास खण्ड-कल्याणपुर एवं ग्राम प्रधान कटरी शंकरपुर सराय आदि उपस्थित रहे।