उन्नाव।बांगरमऊ के इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज प्राचार्य प्रोफेसर सदानंद राय के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी धर्मेंद्र द्विवेदी व मिशन शक्ति संयोजिका सविता राजन ने श्रमदान कर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वच्छता का महत्व बताते हुए सभी से अपने आवास और कार्य स्थल के आसपास साफ और स्वच्छ रखने की अपील की।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय में”स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” संचालित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को प्राचार्य प्रोफेसर राय द्वारा सर्वप्रथम समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों और स्वयं सेवियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि अपने आसपास सफाई रखें तथा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी करें। इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने महाविद्यालय के प्रांगण में झाड़ू लगाकर सफाई की और परिसर में पड़ी पन्नियों को एकत्र किया। साथ ही स्वयं सेवियों ने बारिश के मौसम में उगी घास को साफ कर कूड़े का निस्तारण भी किया। अभियान के शुभारंभ पर धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, डॉ दिग्विजय नारायण, डॉ सविता राजन, डॉ किरन, डॉ सुनीता निरंकारी, डॉ रविराज वर्मा, डॉ अभय राजपूत व डॉ शैलजा सहित विनोद मौर्य, बसंत लाल मौर्या व जितेंद्र आदि कर्मचारियों ने भी श्रमदान कर आम जन मानस को स्वच्छता का संदेश दिया।