उन्नाव।गंगा नदी में पुनः बढ़ रहे जल स्तर से क्षेत्र के गंगा तटीय इलाके के ग्रामीण बाढ़ की आशंका से फिर भयाग्रस्त हो रहें हैं, किसनो की पूर्व में हुई छति की पीड़ा कम नहीं हो पाई थी और अचानक बढ़ने लगे गंगा नदी में पानी से गंगा तटीय ग्रामों के लोगों को पुनः समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है।
जनपद के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अन्तर्गत गंगा नदी का जल स्तर पिछले 24 घण्टों में तेजी से बढ़ा है। बढ़ रहे जलस्तर को देख कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों में बेचैनी बढ़ गयी है। अभी एक माह पूर्व बढ़े जल स्तर में कमी काफ़ी हो गई थी। परन्तु पिछले कई दिनों से पानी के स्तर की वृद्धि शुरू हुई थी, परन्तु पिछले 48 घंटों में वृद्धि की गति बढ़ गई है। ग्रामीण बेचारे अपनी फसलों को लेकर चिन्तित हैं ।सम्भावित बाढ को लेकर प्रशासन एवं राजस्व विभाग की ओर से भी तैयारी की गति में वृद्धि कर ली गयी हैं । क्षेत्र के जैतपुर, रुस्तमपुर, खैरागाड़ा ,, गजिया पुरवा, ठकठइया कमरुदीन पुर , चिरंजुपुर, हिन्दूपर, अर्जुनपुर,गड़ाई, आदि सहित दर्जनों गाँवों की दहलीज की ओर गंगा नदी का जल तेजी से बढ़ रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि क्षेत्र के तमाम गाँवों को जाने वाले मार्गों पर पानी भरने से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे ग्रामीणों द्वारा नाव का सहारा लिया जा रहा है।हालाँकि प्रशासन की ओर से हर स्तिथि से निपटने के दावे किये जा रहे हैं। क्षेत्र के कटरी क्षेत्र के प्रधान रोशन कुमार , अश्वनी बाजपेई, विकास निषाद, प्रशांत शुक्ला, हरिश्चन्द्र, मनीष शुक्ला, कमलेश कुमार आदि ने बतया कि पानी कि वृद्धि इसी तरह रही तो रात को पानी गाँवो में प्रवेश करना शुरू कर देगा।