उन्नाव।बांगरमऊ ब्लाक कार्यालय परिसर में”स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत अंतर्गत आज मंगलवार को खंड विकास अधिकारी निशा सागर विश्वकर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मियों द्वारा श्रमदान के जरिए सफाई अभियान संचालित किया गया। अभियान में दीपकांत चोला सहायक विकास अधिकारी पंचायत, शंभू दयाल सहायक विकास अधिकारी कृषि सहित आनंद सुमन, आशीष कुमार, रोहित कुमार, सुभाष गौतम, रवीना, बृजेश कुमार आदि ग्राम पंचायत अधिकारी व जितेंद्र कुमार खंड प्रेरक तथा नितिन कुमार ,सौरभ कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर, रंजीत कुमार ,प्रवेश कुमार सफाई कर्मी आदि शामिल रहे। इसके अलावा मदार नगर ,नवाबाद ग्रांट ,शेरपुर कला, बांगरमऊ ग्रामीण व गौरिया कला आदि ग्राम पंचायतों में भी प्रधानों के नेतृत्व में ग्राम वासियों और सफाई कर्मियों द्वारा आज गांव की गलियों, खड़ंजों और सीसी मार्गों तथा नाले-नालियों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।