लेन देन के विवाद में दोस्तों ने हत्या कर नदी में फेंका था शव, सजेती पुलिस ने खुलासा कर हत्यारोपी को भेजा जेल

0
36
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव युवक के लेन देन के विवाद में दोस्तों ने हत्या कर शव नदी में फेंक दिया था निमधा गांव निवासी पिता मनोज पांडेय ने बीते 7अगस्त को सजेती थाना में बेटे सुभीत पांडेय उर्फ पी के पंडित के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी पिता ने पुलिस को बताया था कि बेटा कानपुर लौटते समय उसके साथ गड़ाथा निवासी अरविंद्र था काफी दिन के बाद जब सजेती पुलिस युवक का पता नहीं चला तो 8 सितंबर को पिता मनोज ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए अरविंद के साथ गड़ाथा के गोविंद के पुत्र सोनू पंडित,गांव टिकरी

निवासी राम सिंह के पुत्र अभय सिंह, गांव मकरंदपुर निवासी हरवेंद्र के पुत्र विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था हत्यारोपी अभय और अरविंद ने गुमशुदा सुभीत की हत्या कर शव यमुना नदी में फेंकने की बात स्वीकार करते हुए कब्जे से मृतक के कपड़े,जूते,आधार कार्ड भी पुलिस को दिए हैं!सजेती थाना इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि पिता के द्वारा लगाए आरोपों के तहत जांच की गई तो खुलासा हुआ कि लेन देन के विवाद में 18 जुलाई को ही अरविंद,अभय,सोनू,व विशाल ने सुभीत उर्फ पी के पंडित की पीट पीट कर हत्या कर दी थी घटना के आरोपी अभय को 14 सितंबर को जेल भेजा गया है, सोमवार 16सितंबर को अरविंद्र को जेल भेजा गया है!अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here