बिठूर विधायक सांगा ने सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों को 25 हज़ार की सहायता राशि देकर कार्रवाई का दिया आश्वासन

0
46

संवाददाता,घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव मंगलवार को पहुंचे बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मृतक गार्ड शिव सागर के परिजनों से मुलाकात की है। मृतक गार्ड के बेटे सुधीर सिंह सहित परिजनों ने विधायक को बताया कि उनके पिता की बंदूक और बाइक बीते दस सितंबर की रात चोरी हो गई थी। पुलिस ने उनकी एफआईआर तक नही दर्ज की थी। जिससे आहत होकर उनके पिता ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कानपुर डीसीपी साउथ से फोनकर सिक्योरिटी गार्ड के सुसाइड करने के मामले में घटना की जांच कराकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। डीसीपी साउथ ने विधायक को जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही हैं। बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बताया कि उन्होंने परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि देने के साथ पुलिस को घटना की जांच करवाकर मुकदमा दर्ज कराने के साथ कार्रवाई का आश्वासन दिया है!

पढ़ें,क्या था पूरा सिक्योरिटी सुसाइड मामला
थाना साढ क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी शिव सागर सिंह40 कानपुर के मां पीतांबरा न्योरी साइड पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। घर पर पत्नी अर्चना सिंह अपने बेटे सुधीर सिंह व दो बेटी अंजली, खुशी के साथ रहती है। पत्नी अर्चना सिंह ने बताया कि उनके पति बीती 10 सितंबर को देर शाम घर से ड्यूटी जाने को निकले थे। इसी बीच रमईपुर-जहानाबाद मार्ग विमला नर्सिंग कॉलेज के पास पहुंचते ही उन्हें बदमाशो ने पकड़ कर हाथ पैर बांधकर सड़क किनारे फेंककर उनकी बाइक,लाइसेंसी बंदूक, मोबाइल सहित जेब में पड़े रुपए लूटकर भाग निकले थे। सुबह 11सितंबर को राहगीरों ने सिक्योरिटी गार्ड को सड़क किनारे पड़ा देख उनके हाथ पैर खोले जिसके बाद गार्ड ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनो को दी थी। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने मझावन पहुंचकर चौकी पुलिस से शिकायत की थी।लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की परिजनों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर मृतक शिवसागर ने सुसाइड किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here