उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के गांव खैरुद्दीनपुर निवासी कैलाश नाथ निषाद को सहकार भारती उत्तर प्रदेश का प्रदेश मंत्री बनाए जाने के बाद प्रथम बार बांगरमऊ पहुंचने पर दर्जनों लोगो द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा मुंह मीठा कराकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बांगरमऊ के गांव खैरुद्दीनपुर निवासी कैलाश नाथ निषाद समाज सेवा के रूप में प्रदेश स्तर पर कई सामाजिक संगठनों में अग्रणी रूप से कार्य करते चले आ रहे जिससे प्रदेश ही नहीं देश स्तर पर अपनी पहचान बना चुके है उनकी समाजसेवा के चलते सहकार भारती उत्तर प्रदेश के पांचवे अधिवेशन में अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,प्रदेश महामंत्री अरविंद दिवेदी,संगठन प्रमुख कर्मवीर सिंह ने उन्हें उत्तर प्रदेश सहकार भारती का प्रदेश महामंत्री का दायित्व दिया गया जिसके बाद सोमवार को वह बांगरमऊ नगर पहुंचे तो हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित आदर्श अस्पताल परिसर में पंकज श्रीवास्तव,सोनेलाल निषाद,विनोद कुमार,रामकृष्ण मिश्रा आदि सहित दर्जनों लोगो ने एक साथ उनका मुंह मीठा कराकर व अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।इस मौके पर उन्होंने सहकार भारती के माध्यम से आमजन को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी तथा बांगरमऊ क्षेत्र में लाभकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील करते हुए सहयोग की बात कही।