उन्नाव में नात-कसीदों की गूंज के संग निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी, अंजुमनों ने मोहम्मद साहब की शान में बुलंद किए नारे

0
31
Oplus_131072

उन्नाव।बारावफात पर सोमवार को अकीदतमंदों ने मोहम्मद साहब की शान में नातों व कसीदों की गूंज के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला। जामा मस्जिद से किला मैदान तक निकले जुलूस में कई अंजुमनों ने झंडों के साथ मोहम्मद के नारे बुलंद किए। अधिकारियों ने मय फोर्स के साथ मौजूद रहकर जुलूस की निगरानी की। बता दे की जुलूस से पहले जामा मस्जिद में परचम कुशाई हुई। इसमें शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने तकरीर खिताब की। कहा कि अल्लाह के नबी व सहाबा से मोहब्बत करना ईमान का हिस्सा है। परचम कुशाई के दौरान कमेटी की ओर से तराना पढ़ा गया। सुबह 11 बजे जामा मस्जिद ने सबसे पहले झंडा बुलंद करते हुए जुलूसे मोहम्मदी की शुरुआत की। जुलूस में सबसे आगे उलेमा शामिल हुए और रिसाअत की आवाज बुलंद कर रहे थे। नबी की आमद मरहबा व आका की आमद मरहबा पर लोग झूम रहे थे। दावते इस्लामी के लोग नाते रसूल पढ़ते जा रहे थे और लोगों के नेक आमाल करने और नमाज की अदायगी पर जोर दे रहे थे। जामा मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होता हुआ। किला मैदान व तालिब सराय पहुंचा। जामा मस्जिद से उठा जुलूस छोटा व बड़ा चौराहा व धवन रोड होते हुए कसाई चौराहा अन्य कई जगहों पर फूलों की माला पहनाकर सभी ओलमाओं का इकबाल किया गया और फूलों की झड़ी से नारा ए तकबीर अल्लाहू अकबर के नारों गूंज उठा पूरा जुलूस कई जगह लंगर का इंतजाम किया गया पानी बिस्कुट सेब जूस अन्य कई जगहों पर तबरूक तकसीम किया गया अंत में सारी जगह से जुलूस होते हुए किला मैदान पर मुकम्मल हुआ। संगठनों के कार्यकर्ताओं समेत जिला प्रशासन ने जुलूस को व्यवस्थित करने में अहम भूमिका निभाई।

“ईद मिलादुन्नबी” के अवसर पर आज जुलूस ए मोहम्मदी बड़ी धूमधाम व बड़े अदबो एहतराम के साथ निकाला गया।
बांगरमऊ में पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद स०अलै० के जन्मदिन “ईद मिलादुन्नबी” के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी बड़ी धूमधाम व बड़े अदबो एहतराम के साथ नगर सहित तहसील क्षेत्र में निकाला गया। जो पूरे नगर का गस्त करते हुए देर शाम को समाप्त हुआ।
ईदगाह के पेश इमाम व शहर काजी तथा जुलूस ए मोहम्मदी के सरपरस्त सैय्यद जियाउल आरफीन व सदर सैय्यद गयासुद्दीन उर्फ गौसी मियां की अगुवाई में सुबह करीब 9:00 बजे से नानामऊ तिराहा आलिम शाह मस्जिद के पास से जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुआत हुई। जो लखनऊ रोड चौराहा से होते हुए मोहल्ला मुकरियाना से होकर मोहल्ला गुलाम मुस्तफा व कस्बा टोला होते हुए मोहल्ला दरगाह शरीफ पहुंचा। जहां दरगाह हजरत सैयद मीर अलाउद्दीन शाह रह० अलै० के यहां कुल शरीफ में काभी लोगों ने शिरकत की। उसके बाद मोहल्ला मेमारन टोला से होते हुए बिल्हौर मार्ग से होकर शाम करीब 6 बजे जुलूस वापस आलिम शाह मस्जिद पहुंचा, जहां सलातो सलाम व दुआ के बाद इसका समापन हो गया। जुलूस ए मोहम्मदी निर्धारित रास्तों से होता हुआ दरूदों सलाम, नात शरीफ पढ़ते हुए आगे बढ़ता गया। जुलूस पर रास्ते में कई जगह लोगों ने फूल बरसाए। इसके साथ ही लोगों ने जगह-जगह जुलूस निकलने वाले रास्ते पर स्टाल लगाकर चाय, कॉफी, शरबत, फल, मिठाईयां आदि भी खूब बांटीं। जुलूस में पैग़ंबरे इस्लाम की शान में पत्तीपत्ती फूल फूल- या रसूल या रसूल, व सरकार की आमद -मरहबा जैसे नारे गूंज उठे। नगर पालिका परिषद की ओर से नगर में विशेष साफ सफाई व्यवस्था की गई थी। तथा चूना आदि का छिड़काव भी कराया गया था। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स भी लगाया गया था। एस पी दीपक भूकर ने उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह व सीओ बांगरमऊ के साथ नगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा स्थानीय लोगों से भेंट कर त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा ड्यूटी पर तैनात संबन्धित पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस मौके पर मौलाना अब्दुल मुबीन, मौलाना जीशान, हाफिज व कारी सरताज, हाफिज दिलशाद, हाफिज सज्जाद बरकाती, हाफिज युसूफ मलिक, हाफिज अल्ताफ वास्ती, मौलाना रिजवान, पूर्व विधायक बदलू खां, पूर्व चेयरमैन इजहार खां गुड्डू, डॉक्टर मुन्ना अल्वी, याकूब अली सिद्दीकी, समाजसेवी फजलुर्रहमान, जुबैर खान, मुफ़ीस अहमद, हाजी इलियास, शहंशाह अहमद खां, हबीबुलरहमान बाबूजी, मुकीम अहमद, डॉक्टर इरफान,ज़ुबैर खां, मुहीब खां, मोहम्मद मोइन अंसारी, व सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।नवाबगंज में जश्ने मिलादुन्नबी जुलूस पर कस्बे में युवाओं में गजब उत्साह देखने को मिला इस्लाम धर्म के रहनुमा सरकार हजरत मुहम्मद साहब का जन्म दिन मुबारक पर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों व मस्जिदों को सजाया रोशनी लाईट से जगमग कर दिया वहीं जुलूस मोहम्मदी में झडों के साथ युवाओं बच्चों बुजुर्गों ने जुलूस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जुलूस पर नवाबगंज चौकी इंचार्ज सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रख्खी थी।इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन मुबारक पर नतिया कलाम मिलाद और तरह तरह के आयोजन करते हैं वहीं हाफिज मोहम्मद आरिफ मंसूरी बताया इस्लाम धर्म के रहनुमा पैगम्बर सरकार हजरत मुहम्मद ने समाज को जीने की राह दिखाई बुराइयों से दूर रहने महिलाओं बालिकाओं को सम्मान देना सिखाया इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाफिफ शकील हाफिज मोहम्मद आरिफ मंसूरी मो शमी मो मुशीर अली हुसैन मो आरिफ मो अशफाक नदीम मंसूरी मो सुहैल मो इमरान हाफिज मोहम्मद अदनान मो सलीम मो शान मोहम्मद नौशाद सामिल रहे।हसनगंज सैफ सिद्दीकी क्षेत्र में जगह-जगह जुलूस ए मोहम्मदी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया कस्बा मोहान में हर वर्ष की तरह जुलूस से मोहम्मदी सुबह 10:00 बजे गौस मियां मस्जिद से शुरू होकर मोहान तिराहे से होता हुआ नगर के विभिन्न वार्डों से गुजर कर वापस गौस मियां मस्जिद में ही समाप्त किया गया जुलूस ए मोहम्मदी में लोगों ने लब्बैक या रसूल अल्लाह के नारों के साथ खूब बढ़-चढ़कर लंगर खाना किया जुलूस में नगर के समाजसेवी हाजी जुबेर मोहनी, पूर्व अध्यक्ष हयात रसूल (खालिद मोहानी) यूनुस मोहानी,मौलवी रईस अहमद, फय्याज अली,नावेद सिद्दीकी, कलूट वारसी, दाऊद, के साथ नगर के सभी मुस्लिम शामिल हुए जुलूस से मोहम्मदी में पुलिस प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुस्तैद रहा जुलूस-ए-मुहम्मदी एक वार्षिक जुलूस व एक पारंपरिक त्योहार है जो इस्लामी पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर दुनिया भर में सुन्नी मुसलमानों द्वारा मनाया जाता है यह मिलाद कार्यक्रम के बाद मनाया जाता है जुलूस में लब्बैक या रसूल अल्लाह, सरकार की आमद मरहबा के जमकर नारों के साथ पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियां मनाई
गया।फतेहपुर चौरासी में पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद स०अलै० के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबीर के अवसर पर आज जुलूस ए मोहम्मदी बड़ी धूमधाम व बड़े अदबी एहतराम के साथ निकाला गया। जो पूरे नगर का गस्त करते हुए देर शाम को समाप्त हुआ।जुलूस ए मोहम्मदी सुबह करीब 10:00 बजे से मोहल्ला फिरोज नगर मस्जिद के पास से जुलूस ए मोहम्मदी की शुरूआत हुई। मोहल्ला फिदागंज होते हुए मोहल्ला मोती नगर होते हुए मोहल्ला नसीर नगर होकर मोहल्ला आजाद नगर से होकर पुराना बाजार से होते हुए शीतला देवी चौराहा होते हुए सुभाष नगर पश्चिम मोहल्ला से होते हुए
दरगाह हजरत मखदूम अब्दुल गनी शाह यहां नात शरीफ में सभी लोगों ने शिरकत की। उसके बाद से होते हुए गोविंद चौराहा से होकर शाम 5:30 बजे जुलूस वापस मदरसा पहुंचा, जहां सलातो सलाम व दुआ के बाद इसका समापन हो गया। जुलूस ए मोहम्मदी निर्धारित रास्तों से होता हुआ दरूदों सलाम, नात शरीफ पढ़ते हुए आगे बढ़ता गया। जुलूस पर रास्ते में कई जगह लोगों ने फूल बरसाए। इसके साथ ही लोगों ने जगह-जगह जुलूस निकलने वाले रास्ते पर स्टाल लगाकर चाय, कॉफी, शरबत, फल, मिठाईयां आदि भी खूब बांटी। जुलूस में पैगंबरे इस्लाम की शान में पत्तीपत्ती फूल फूल या रसूल वा रसूल, व सरकार की आमद मरहबा जैसे नारे गूंज उठे। नगर पंचायत की ओर से नगर में विशेष साफ सफाई व्यवस्था की गई थी। तथा चुना आदि का छिड़काव भी कराया गया था। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा जगह- जगह भारी पुलिस फोर्स भी लगाया गया था। इस मौके पर मौलाना सैयद रहमान पूर्व चेयरमैन साबिर अली शकील अहमद फरीद अली किफायत अली शाहिद अली हकीक अली नूर खा अय्यूब अली सभासद आरिफ अली नबी हसन आजाद अली पूर्व सभासद नफीस कुरेशी सभासद रईस अली परवेज अली लाला हसन फकरुल हसन शकील हसन वहीदुल डॉक्टर लियाकत अली वारिस अली वसीम अली मसरूर अली समसुल हसन इमरान हारून अली शोएब अली मतीन अली जुबेर अली जुनैद अली दाऊद खान पत्रकार हसनैन अली पत्रकार सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। कस्बा मियाँगंज में आपसी भाईचारे का प्रतीक ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी का सुबह 9 बजे जामा मस्जिद से आगाज हुआ फिर पूरी बस्ती का गस्त करते हुवे जुलूस जामा मस्जिद पहुँचा जहां नबी पाक पर शलाम पेश किया गया शलाम के बाद मुल्क की अम्नो शलामती एवं भाईचारे की दुआ के साथ जुलूस मुकम्मल हुआ जुलूसे मोहम्मदी में जगह जगह स्टाल लगाकर तबर्रुक तक्सीम किया गया । जुलूस में शाही पेश ईमाम हाफिज गुलाम वारिस,हाफिज व कारी आमिल अंसारी,जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी,बाबा ढ़ाबा संचालक ज़ैद रहमान सफ़वी,नाज आलम अंसारी ठेकेदार,आकिल हुसैन खान,रहीस खान गुड्डू,असलम अंसारी,इमरान खान गुड्डू,रहमत अली,मुन्ना खान,अच्छन खान,मो० असद अंसारी,शीबू अहमद,तलहा खान,अबुसाद अंसारी,अक़ील अंसारी,दिलशाद बेग,हनीफ खान,शरीफ आलम,कैश,गुलशाद अंसारी,ज़ियाउल हक अंसारी,खालिद अंसारी मेडिकल,राजू शाह,मो० एजाज,सूफियान खान,खालिद अंसारी,अनस अंसारी,आवेश अंसारी,हर्ष गुप्ता,प्रशांत तिवारी,सुमित जयसवाल,पृथ्वीपाल कुरील,महेन्द्र यादव लेखपाल एवं सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह मय पुलिस बल उपस्थित रहें । मुंशीगंज के आशिकाने रसूल ने बड़े ही धूमधाम से निकाला जुलूसे मोहम्मदिया।हसनगंज क्षेत्र के कस्बा मुंशीगंज में सैकड़ो की तादाद में आशिक आने रसूल ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बड़े ही अदब के साथ निकाला जुलूसे मोहम्मदिया। सर्वप्रथम बड़ी मस्जिद मुंशीगंज के इमाम साहब ने दरूद खानी पड़कर नाते मुस्तफा पढ़ते हुए मुंशीगंज बस्ती के अंदर से गश्त करते हुए मंगल पुरवा पहुंचे वहां पर नाते मुस्तफा पढ़ा और नबी करीम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के जोरदार नारे लगाए सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा। मंगल पुरवा पहुंचकर मंगल पुरवा के जुलूस को शामिल करते हुए जखैला मार्ग पर पहुंचे वहां पर जखैला का जुलूस शामिल किया फिर उसके बाद फैजाने मदीना मस्जिद सकतपुर का जुलूस शामिल किया तीनों जगह के जुलूस ए मोहम्मदिया शामिल होकर नाते मुस्तफा पढ़ते हुए मुंशीगंज सदर बाजार का गश्त किया बस्ती का गश्त करते हुए मुंशीगंज के तिराहे पहुंचकर नाते मुस्तफा पढ़ कर फिर वहां से बस्ती होते हुए बड़ी मस्जिद मुंशीगंज जुलूस पहुंचा मस्जिद सहन में नाते मुस्तफा और पढ़कर सलाम पढ़ कर सारे मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। जुलूसे मोहम्मदिया में मुंशीगंज के तमाम सैकड़ो आशिकाने रसूल शामिल हुए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here