उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा (गोल कुआं) की हुसैनी मस्जिद में रविवार की रात में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। इस दौरान नाते पाक के दौर के बाद नबी की शान में तकरीर भी हुई।
प्रोग्राम की शुरुआत कुरआने पाक की तिलावत से हुई फिर नाते पाक पढ़ने का दौर चला उसके बाद हुसैनी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना, हाफिज व कारी मोईनुद्दीन कादरी ने तकरीर करते हुए कहा कि हम सभी को नबी के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। जब तक हम नबी और अल्लाह से बेपनाह मोहब्बत नहीं करेंगे तब तक हम कामयाब नहीं हो सकते। हमें अपने बच्चों को हर हालत में अच्छी तालीम दिलानी चाहिए। बच्चों को अच्छी तालीम दिलाना और उनकी अच्छी परवरिश करना हर मां-बाप का फर्ज है। उन्होंने नबी की शान बयान करते हुए कहा कि नबी न होते तो कुछ भी न होता। बिना नबी के हम खुदा तक कभी नहीं पहुंच सकते। आज उनकी पैदाइश की रात है यह रात बहुत रहमतों, बरकतों व अजमतों वाली रात है। इस रात में हमें खूब इबादत करनी चाहिए अल्लाह और उसके रसूल का खूब जिक्र करना चाहिए। इस मौके पर हबीबुलरहमान “बाबूजी”, आशिक अली, शब्बीर बाबू, इसाक, फजलुर्रहमान, जान मोहम्मद, नबीदाद खां, मो कय्यूम, दिलशाद, पीर गुलाम, मोहम्मद इशाक, आजम अली, मोहम्मद दीन खां, जियाउर्रहमान बब्लू, अजीजुर्रहमान आदिल, सहित काफी तादाद में लोग मौजूद रहे।