कानपुर, देहात। भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र स्थित “औंधा” एवं मझावन में सदस्यता अभियान को मूर्त रूप देने के लिए कैम्प का आयोजन किया। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने सहभागिता दिखाते हुए सभी को अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात स्थानीय लोगों को विशाल स्तर पर सदस्यता भी ग्रहण कराया गया।
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह चौहान, बीनू राजपुत,महेंद्र कुरील,(माही ग्रीन सिटी) निलेश राजपुत,
मान सिंह,महेन्द्र कुशवाहा,
महेन्द्र पांडेय, बी के विश्वकर्मा, कमल तिवारी,अजय भदौरिया, टीकम सिंह,सुरेश गुप्ता,शिवा ठाकुर, उदय चंदेल, शिवम्, अंकित कैथल, आकाश दूबे, उर्मिला राजपुत, दीपाली, श्रंजना,अनिता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।