फतेहपुर।पुलिस से 12 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग,एसडीएम,सीओ मौके पर,परिजनों को समझाके हारे,शव के नीचे बर्फ की सिल्ली लगा चारों तरफ लगाई अगरबत्ती,किसी नेता के आने का कर रहे इंतजार,मिट्टी लगी मोटर साइकिल सहित संदिग्ध युवक एवं एक अन्य को पुलिस ने उठाया,गतिरोध के चलते नहीं कर पा रही पूंछताछ,गत दिवस बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद बाईपास के पास एक बगीचे में हत्यायुक्त किशोरी अक्सरा के पोस्टमार्टम के बाद मिले शव को आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली में रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।12 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की पुलिस के सामने परिजनों की मांग।उप जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री,क्षेत्राधिकारी वीर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके में मौजूद।परिजनों को समझाने में नाकाम हुए आला अधिकारी।परिजनों ने शव के नीचे बर्फ की सिल्ली लाकर लगाया।शव के चारों तरफ लगाई अगरबत्ती।किसी नेता के आने का कर रहे इंतजार।खबर है कि पुलिस ने एक युवक को मिट्टी लगी मोटरसाइकिल एवं एक अन्य संदिग्ध को पूंछताछ के लिए उठाया है।गतिरोध के चलते हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आगे प्रयास नहीं कर पा रही बिन्दकी पुलिस।
Home प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन किशोरी” का “शव” रख “परिजनों” का बिन्दकी “कोतवाली” में “हंगामा” शुरू