घाटमपुर में दो बच्चों की हुई मौत: टिटनेस की चपेट में आने से हुई बच्चे की मौत, बीते चार दिन पहले बीमारी से बड़ी बहन की हुई थी मौत

0
42
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। नगर के आछी मोहाल निवासी सूरज संखवार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। परिवार में पत्नी सीता के अलावा चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी श्रेया उम्र 14 वर्ष कुछ दिन पूर्व अचानक बुखार आने से बीमार हुई थी, जिसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जहां से डॉक्टर ने जिलास्पताल कानपुर रेफर किया गया था। जिसकी बीते बुधवार को मौत हो गई थी। वहीं लगभग एक माह पूर्व सूरज के तीसरे नंबर का बेटा दिव्यांशु की उंगली चलते पंखे के बीच में आने से कट गई थी। जिसका इलाज कराया था। बच्चा ठीक हो गया था। सूरज के अनुसार बुधवार को अचानक बेटे के शरीर में ऐंठन चालू हो गई जिससे वह बेटे को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से डॉक्टर ने हालत देखते हुए जिलास्पताल कानपुर रेफर किया गया। जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान दिव्यांशु की मौत हो गई। बताया गया कि बच्चे के शरीर में टिटनेस फैल गया था। शनिवार को बच्चे का शव घर पहुंचते ही मुहल्ले में मातम छा गया,चार दिन के भीतर भाई बहन की मौत से भारी दु:ख से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक श्रेया फोटो फाइल।
मृतक दिव्यांशु फोटो फाइल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here