उन्नाव स्कूटी सवार युवको की लोडर में हुई भिड़ंत एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

0
31
Oplus_131072

उन्नाव।गंगा किनारे से घर लौट रहे एक स्कूटी पर सवार तीन साथियों को तेज गति के लोडर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक साथी ने दम तोड दिया। जबकि दो साथियों को बांगरमऊ अस्पताल से रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कस्बा गंजमुरादाबाद के मोहल्ला अंसार मैदान निवासी फरमान 47 वर्ष पुत्र हसन अहमद मोहल्ले के ही साथी मोहसिन पुत्र इकराम व इश्तियाक पुत्र बदलू तीनो साथी स्कूटी पर सवार होकर गंगा नदी के किनारे मछली लाने की बात कहकर घर से निकले थे। रविवार को सुबह लगभग 8 बजे जब वह गंगा तट से घर लौट रहे थे तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर सिरधरपुर गांव के निकट ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप लोडर से उनकी गाड़ी की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में घायल हुए तीनो साथियों को बांगरमऊ अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने फरमान पुत्र हसन अहमद को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल मोहसिन व इश्तियाक को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। लोडर चालक दोना पत्तल लादकर जा रहा था जो घटना के समय अनियंत्रित होकर पलट गया । लोडर चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक के बड़े भाई फुरकान अंसारी एक राजनैतिक पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता व समाजसेवी है। पूर्व में हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार भी रह चुके है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here